Responsive Menu
Add more content here...

भारतीय भागीदारी आंदोलन की आवश्‍यकता क्‍यों ?

देश में खडी वर्ग व्‍यवस्‍था काे समझाते हुए
कौनसा वर्ग कितने प्रतिशत

हमारी समस्‍या

धर्म में भागीदारी

धर्म पर ब्राम्‍हणों का ही



एकाधिकार है पुजारी ब्राम्‍हण




ही बन सकाता है और धर्म से




होने वाली आय पर ब्राम्‍हणों



का ही एकाधिकार

भूमि

८५ प्रतिशत लोगों के पास मात्र




६ फीसदी भूमि है वह भी





साधनहीन है

शिक्षा

२२ प्रतिशत दिशाहीन शिक्षा,






दोहरी शिक्षा नीति के तहत





मिली

व्‍यापार

व्‍यापार में ३ प्रतिशत की




भागीदारी है वह भी छोटे




स्‍तर का है

नौकरी

२० प्रतिशत नौकरी मिली है





वह भी यातना के शिकार हैंं




६५ प्रतिशत हिस्‍सा हडप लिया

राजनीति

राजनीति में ३३ प्रतिशत है वह




भी गुलाम हैं ५२ फीसदी





हिस्‍सा छीने हुए हैं

भारतीय भागीदारी आंदोलन के साथ क्‍यों जुडे ?

अनुभव

विभिन्‍न क्षेत्रों में कार्य





करने का लम्‍बा अनुभव



फर्जी केश

दबाब बनाकर काम को



राकने के लिए कई




फर्जी केश लगाये

लग्‍नशील टीम

हमारे साथ समर्पित






टीम है



विजन स्‍पष्‍ट है

आंदोलन को मंजिल




तक ले जाना है लक्ष्‍य




स्‍पष्‍ट है

संस्‍थापक से मिलिए

नमस्ते

में हूं लख्‍पत सिंह 

भारतीय भागीदारी आंदोलन का राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष. मेनें अपनी जिंदगी एवंं अनुभव का ज्ञान हम पर होने वाले अन्‍याय के खिलाफ लडने के लिए सीखा है.

जब में सीख कर उसका उपयोग कर रहा था उसी समया कोरोना का दौर आया, जिसमें लोगों के साथ जमकर जुल्‍म ज्‍यादती और अन्‍याय अत्‍याचार हुआ. जिसने मेरे दिल को झकझोर कर रख दिया. मुझे इस अन्‍याय, अत्‍याचार की पीडा के खिलाफ लडने की प्रेरणा मिली. मुझे लगा कि लोगों के खिलाफ होने वाले अन्‍याय, अत्‍याचार व जुल्‍म ज्‍यादती के खिलाफ हमें लडना चाहिए.

आज के इस दौर में नेता अपने स्‍वार्थ की खातिर इस अन्‍याय, अत्‍याचार व जुल्‍म, ज्‍यादती के खिलाफ अपना मुंह बंद किये है. यहां तक कि वह अपने स्‍वमं के साथ होने वाले अन्‍याय के खिलाफ भी नही बोल पाते हैं. 

पार्टियां ऐसे चाटुकारों को टिकिट देकर उनपर पैसा खर्च करते हैं जिन्‍हें समाज से कोई लेना देना नही होता है और ना ही उन्‍हे सामाजिक समझ व नियम कानूनों की जानकारी होती है इसलिए समाज की समस्‍याऐं ज्‍यों की त्‍यों बनी रहती हैं वह समाज के प्रतिनिधि न होकर, पार्टियों के प्रतिनिधि बन कर रह जाते हैं.जो संसद व विधान सभाओं में टेविल थपथपाने का कार्य अपनी पार्टी व अपने नेता केे लिए करते रहते हैं स्‍वाथवाद इतनी तेजी से बढ रहा है कि साम, दाम, दण्‍ड, भेद किसी भी तरीके से कुर्शी पाकर गलत तरीके अपना कर धनवान बनना चाहता है.  

लोग इनकी चालों को समझ नही पाते है जिसकी बजह से लोकतंत्र आने के बाद भी लगातार ठगते चले आ रहे हैं जिसके कारण लोग अपने हक अधिकार  व स्‍वाभिमान सम्‍मान से जिंदगी जीने के अधिकार से बंचित हैं लोगों के साथ अन्‍याय, अत्‍याचार व धोका, धडी का ग्राफ तेजी से बढता जा रहा है  

मेंं चाहता हूं कि लोग स्‍वतत्र व्‍यक्ति का चयन करे, जो लोगों के लिए काम करे. पार्टियों की गुलामी से मुक्‍ती पाये और पार्टी लोकतत्र को समाप्‍त करेे तथा स्‍वतंत्र प्रतिनिधि लोकतंत्र स्‍थापित कर लोगों को आर्थिक,सामाजिक, मानसिक व राजनैतिक गुलामी से मुक्ति दिलाये.

में निकल पडा हूं एक मिशन पर जातिगत जनगणना कराकर भारत के ८५ फीसदी लोगों को उनका संवैधानिक अधिकार दिलाने के लिए. इस आंदोलन को आगेे ले जाने के लिए मुझे चाहिए आप सभी लोगों का साथ.

जुडिये मेरे साथ ऑनलाइन मीटिगं के जरिए.  

हमारा परिणाम

सफल कार्य

1

संतुष्‍ट लोग

0 +
राज्‍य
0

प्रशंसा

BMP News

Jayendra Gurjar

Cadre Camp Kansiram

संपर्क करें

Address

House No. 106, Beedi Colony,

Purana Panna, District Panna,

Madhya Pradesh, India

PIN Code 488001

Email ID

bhartiyabhagidariandolan@gmail.com 

Cell

+91 9425166715

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top