Responsive Menu
Add more content here...

Limited Time Offer Join Over Training Programme Rs 999/- Free (Free For The First 30 Participant)

जानिये 90 Minute में google Map पर दिखने का Mind Blowing तरीका

सीखिये कैसे आप Google Map पर Registered कर खुुद को Online ले जाकर पहचान को १० गुना बढा सकते हो

Learn Online Training in Hindi by Lakhpat Singh

Online जाने की Free Training
Live
***सीध्र करे याद रहे कुछ ही स्‍थान बचे हैं***

हम असफल रहते हैं-ऑनलाइन जाने में- यदि तीन चरणीय फॉर्मूला नही अपनाते हैं तो

Step#1

Learn

जाने Online जाने की Tools, Technique and Strategies 

Step#2

Emplement

जो सीखेे, उसको  Prectically Implement करें

Step#३

Identification

पहचान बढाने के लिए  Funnel बनाये और Set-Up-System तैयार कर आगे बढें

हॉं, मैं अपनी Online पहचान बढाना चाहता हूं

इस समय हर व्‍यक्ति Online जाकर अपनी पहचान का बढाना चाहता है Online पहचान बनाने के तीन बढेे फायदे हैं

लोग आपको खुद डूंडते हुए आते हैं

24*7 आपके Promotion चलते रहते हैं

Online पहचान बनने से apke Restriction हट जाते हैं

सीखे -Online पहचान बनाना- हिंदी में

इस Live Training में सीखिए

''में तैयार हूं अपने को Online ले जाकर पहचान को १० गुना बढाने के लिए'' (फ्री में अपना स्‍थान सुुरक्षितकरे)

google Map के सही उपयोग से अपने को Online लेजाकर अपनी पहचान को १० गुना बढाएं

संस्‍थापक से मिलिए

नमस्ते

में हूं लख्‍पत सिंह 

भारतीय भागीदारी आंदोलन का राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष. मेनें अपनी जिंदगी एवंं अनुभव का ज्ञान हम पर होने वाले अन्‍याय के खिलाफ लडने के लिए सीखा है.

जब में सीख कर उसका उपयोग कर रहा था उसी समया कोरोना का दौर आया, जिसमें लोगों के साथ जमकर जुल्‍म ज्‍यादती और अन्‍याय अत्‍याचार हुआ. जिसने मेरे दिल को झकझोर कर रख दिया. मुझे इस अन्‍याय, अत्‍याचार की पीडा के खिलाफ लडने की प्रेरणा मिली. मुझे लगा कि लोगों के खिलाफ होने वाले अन्‍याय, अत्‍याचार व जुल्‍म ज्‍यादती के खिलाफ हमें लडना चाहिए.

आज के इस दौर में नेता अपने स्‍वार्थ की खातिर इस अन्‍याय, अत्‍याचार व जुल्‍म, ज्‍यादती के खिलाफ अपना मुंह बंद किये है. यहां तक कि वह अपने स्‍वमं के साथ होने वाले अन्‍याय के खिलाफ भी नही बोल पाते हैं. 

पार्टियां ऐसे चाटुकारों को टिकिट देकर उनपर पैसा खर्च करते हैं जिन्‍हें समाज से कोई लेना देना नही होता है और ना ही उन्‍हे सामाजिक समझ व नियम कानूनों की जानकारी होती है इसलिए समाज की समस्‍याऐं ज्‍यों की त्‍यों बनी रहती हैं वह समाज के प्रतिनिधि न होकर, पार्टियों के प्रतिनिधि बन कर रह जाते हैं.जो संसद व विधान सभाओं में टेविल थपथपाने का कार्य अपनी पार्टी व अपने नेता केे लिए करते रहते हैं स्‍वाथवाद इतनी तेजी से बढ रहा है कि साम, दाम, दण्‍ड, भेद किसी भी तरीके से कुर्शी पाकर गलत तरीके अपना कर धनवान बनना चाहता है.  

लोग इनकी चालों को समझ नही पाते है जिसकी बजह से लोकतंत्र आने के बाद भी लगातार ठगते चले आ रहे हैं जिसके कारण लोग अपने हक अधिकार  व स्‍वाभिमान सम्‍मान से जिंदगी जीने के अधिकार से बंचित हैं लोगों के साथ अन्‍याय, अत्‍याचार व धोका, धडी का ग्राफ तेजी से बढता जा रहा है  

मेंं चाहता हूं कि लोग स्‍वतत्र व्‍यक्ति का चयन करे, जो लोगों के लिए काम करे. पार्टियों की गुलामी से मुक्‍ती पाये और पार्टी लोकतत्र को समाप्‍त करेे तथा स्‍वतंत्र प्रतिनिधि लोकतंत्र स्‍थापित कर लोगों को आर्थिक,सामाजिक, मानसिक व राजनैतिक गुलामी से मुक्ति दिलाये.

में निकल पडा हूं एक मिशन पर जातिगत जनगणना कराकर भारत के ८५ फीसदी लोगों को उनका संवैधानिक अधिकार दिलाने के लिए. इस आंदोलन को आगेे ले जाने के लिए मुझे चाहिए आप सभी लोगों का साथ.

जुडिये मेरे साथ ऑनलाइन मीटिगं के जरिए.  

Scroll to Top